बरेली। जोगी नवादा में कावड़ यात्रा गुजरने से पहले रविवार को भीड़ में शामिल खुराफाती तत्वों ने फायरिंग कर दी थी। इसका वीडियो सामने आया है। फायरिंग के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया था। जिसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। सोमवार को पुलिस के हाथ वो सीसीटीवी फुटेज लग गया, जिसमें दो युवक फायरिंग करते दिख रहे है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। इनमें एक इलाके का शातिर बदमाश बताया जा रहा है। जोगी नवादा मे बवाल के बाद बड़ी संख्या मे फोर्स तैनात किा गया है। इबादत स्थल के पास पैरामिलिट्री कैंप कर रही है। सावन का सोमवार के चलते शहर के अन्य मंदिरों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। उधर, वन मंत्री अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने मोहल्ले में आकर लोगों से बात की। एसपी सिटी ने बताया कि करीब चार सौ लोगों की भीड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस के पास कई वीडियो व फुटेज है। जिनसे आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव