बरेली। सावन के चौथे सोमवार को शहर से लेकर देहात तक के शिवालयों मे भक्तों की भोर से ही लाइन लगी रही। हर तरफ भोले के जयकारों की गूंज रही। हर बार की तरह कतारबद्ध होकर भक्तों ने मंदिर मे प्रवेश किया। इसके बाद दुग्धाभिषेक होता रहा। जितनी संख्या में भक्त मंदिर में होते उससे अधिक संख्या में बाहर से दर्शन करने वाले थे। सावन मास के चौथे सोमवार को जिले भर के शिवालयों मे शिव भक्तों का काफी भीड़ उमड़ी। सुबह से शिवालयों के बाहर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारे लग गई थी। भक्तों ने धतूरा, वेल पत्र, फूल व अक्षत के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान हर-हर महादेव, बम बम भोले आदि जयकारे भी लगे। इससे वातावरण भक्ति मय हो गया। नाथ नगरी जलाभिषेक समिति ने चौथे सोमवार को मढ़ीनाथ मन्दिर मे रुद्राभिषेक किया। श्यामगंज स्थित सेठ गिरधारी लाल मन्दिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का तमाम जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। जिले के सभी प्रमुख शिव मन्दिरों में सावन के चौथे सोमवार को भी प्रसाद के रूप मे भक्तों को पौध वितरण किया गया। जिला प्रशासन की ओर से सभी मंदिरों में अलग अलग समिति व संगठन के साथ नोडल अधिकारी बनाये गए थे। जिनकी देख रेख मे पौधे श्रद्धालुओं को दिए गए। वही फतेहगंज पश्चिमी में नेशनल हाईवे पर स्थित कांवरिया मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का मेला लगा रहा भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।।
बरेली से कपिल यादव