सिरौली, बरेली। दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट की सूचना पर आए महिला के मायके और ससुराल भिड़ गए। दोनों पक्षों के 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के गांव भूरीपुर के सुखराम की बेटी भूरी की शादी चार साल पहले थाना सिरौली के गांव मुगलपुर द्वितीय के गोकुलराम से हुई थी। महिला के पिता का आरोप है कि ससुराल वाले उसकी बेटी को आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते है। शनिवार को वह अपने बेटों अनिल, वीरेंद्र और यशपाल के साथ बेटी के ससुराल वालों को समझाने गये थे। जिस पर बेटी के पति गोकुलराम व उनके भाई छेदालाल, जयवीर, कुंवरसेन, बद्री प्रसाद गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगे। इधर भूरी के पति का आरोप है कि वह गाली दे रही थी। उसने फोन कर मायके वालों और अपने बहन बहनोई को बुला लिया। आरोप है कि सभी ने आते ही मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में भूरीपुर के प्रेम सिंह, मोहरसिंह, अनिल, यशपाल, वीरेंद्र, भूरी, हेमराज तथा थाना बिशारतगंज के गांव मुसरफपुर के सोनू और फूलवती पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव