डांसरों के आठ लाख हड़पने के मामले मे मुकदमा दर्ज, आईजी से की थी शिकायत

बरेली। बिहार के छपरा जिले मे जालसाजों ने पांच नृतकियों से दो महीने तक डांस कराया। इसके बाद वहां की पार्टी से रुपये लेकर चुपके से बरेली आ गए। रुपये न मिलने पर पांचों डांसरों ने आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र दिया। थाना किला पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि थाना बिथरी चैनपुर के गांव सुंदरपुर निवासी सुनैना, भमोरा के गांव कटका की सुनीता, देवरनियां के गांव सिंतरा की स्वाति, बहेड़ी के मोहल्ला करवा की ज्योति और मुरादाबाद के गांव हसनपुर की जूही ने संयुक्त रूप से दिए शिकायती पत्र मे बताया कि अरुण साहू, हिना निवासी स्वालेनगर किला और धनीराम निवासी पकौड़ी वाली गली जगतपुर थाना बारादरी बड़ी पार्टियों से डांस कराने का आर्डर लेते है। तीनों उन्हें 26 अप्रैल को बिहार के छपरा ले गए। दो महीने के नौ लाख रुपये बने। इसमें से आरोपियों ने 92 हजार रुपये दे दिए जबकि आठ लाख आठ हजार रुपये बरेली पहुंचने पर देने का वादा किया। इसके बाद धनीराम, हिना और अरुण छपरा से बिना बताए चले आए। पांचों पीड़ितों ने बताया कि बरेली वे किसी तरह पहुंची और आरोपियों से रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। आईजी के आदेश पर थाना किला ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *