बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर के विद्युत उपकेंद्र का पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से फुंक गया। ट्रांसफार्मर खराब होने से कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। जिससे भीषण गर्मी मे पूरा कस्बा अंधेरे में डूब गया। व्यापार मंडल ने उपकेंद्र पहुंचकर बिजली अधिकारियों से जल्द से जल्द सप्लाई चालू कराने की मांग की। आपको बता दें कि गुरुवार की दोपहर नगर के बिजली घर मे पांच एमबीए का मुख्य ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से फुंक गया। जिससे पूरे कस्बे की सप्लाई बाधित हो गई। भीषण गर्मी से आजिज लोगों ने उपकेंद्र पहुंचकर बिजली न आने का कारण पूछा। व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल व बिजली कर्मचारियों ने अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पर एसडीओ अखिलेश यादव व जेई सुशील कुमार सहित कर्मचारी राकेश माहेश्वरी पूरी टीम जांच में जुट गई। बरेली से टेस्टिंग वाली टीम उपकेंद्र पहुंची। टेस्टिंग टीम में ट्रांसफार्मर की जांच की। जांच में ट्रांसफार्मर खराब होने की पुष्टि हुई। बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद नए ट्रांसफार्मर आने तक देहात की सप्लाई से नगर की सप्लाई छह घंटे में चालू कर दी। मगर अधिकारियों का कहना था कि ये एक वैकल्पिक व्यवस्था है जिसके कारण गांवों और कस्बे को रोस्टिंग के अनुसार बिजली आपूर्ति शुरू की गई है। नया ट्रांसफार्मर आने मे दो से तीन का समय लगना तय माना जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव