शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में अपराधी हुए बेखौफ कल से हुई ताबड़तोड़ दो हत्याओं के बाद एक और युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई है, यह घटना थाना तिलहर कोतवाली क्षेत्र के रिंग रोड नगरिया मोड़ रायखेड़ा नया गर्रा पुल के नीचे की है जहां दो बाइक पर सवार चार युवकों ने थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव बरीखास निवासी अरविंद को घेरकर पेट में गोली मार दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती घायल युवक का तीन चार महीने से एक युवती से चल रहा था प्रेमप्रसंग जिसकी जानकारी उसके पति को हुई तब युवती के परिजनों ने प्रेमी को जान से मार देने की धमकी दे डाली जिसके बाद आज युवती के प्रेमी को बाइक सवार चार युवकों ने उसे गोली मार दी घायल अरविंद के गिरते ही आरोपी मौके से फरार हो गये हैं।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर