Breaking News

अधिकमास मेला प्रारम्भ: भीमचण्डी तीर्थ धाम पर टेका मत्था,15 मई से 14जून तक चलेगा पंचक्रोशी मेला

वाराणसी/जंसा-काशी में हर तीसरे वर्ष लगने वाला पुरुषोत्तम मास(मलमास) पंचक्रोशी तीर्थ यात्रा 15 मई से शुरू हो गया है।जिसमे देश के कोने कोने से लोग पूण्य की प्राप्ति के लिए आने की शिलाशिला शुरू हो गयी है।तीर्थ पड़ाव स्थल भीमचण्डी सहित अन्य पड़ाव स्थल पर यात्रियों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारिया चाक चौबंद्ध कर दी है।बुधवार को एंटी करप्शन कमेटी यूपी के जन सम्पर्क अधिकारी अनिल मिश्रा मय एंटी करप्शन कर्मियो समेत दूसरे पड़ाव भीमचण्डी तीर्थ धाम पहुंचे।भीमचण्डी दरबार में मत्था टेककर मन्दिर,घाट,धर्मशाला,बने शौचालयो सहित तीर्थ यात्रियों के ठहराव स्थल का अवलोकन किया।यूपी सेकेट्री उमा शंकर मिश्रा,मन्दिर के पुजारीन विन्देश्वरी देवी,समाजसेवी मुन्ना उपाध्याय व पत्रकार विकास श्रीवास्तव ने यात्रियों के सुविधार्थ अवगत कराया कि मेले से पूर्व जिला पंचायत व ग्राम पंचायत से साफ सफाई,पूर्व की भांति प्रकाश की समुचित व्यवस्था,पेयजल के लिए हैंडपम्प की रिबोर व जल निगम से टैंकर लगाने,पार्किंग की सुविधा व बाई पास निर्माण सहित सुरक्षा व्यवस्था व ग्राम पंचायत स्तर पर एक पूर्व की भांति स्थानीय समिति बनाने की जानकारी दी।वही बुधवार को श्रधालुओ का एक समूह पंचकोशी परिक्रमा के द्वितीय पड़ाव भीमचण्डी धाम पहुंचकर दर्शन पूजन किये।वही मन्दिर के पुजारिन विन्देश्वरी देवी ने बताया की यह अधिमास मेला प्रत्येक 3 वर्ष पर एक बार लगती है जिसमे दूर दराज से श्रद्धालु आकर अपने मनोकामना पूर्ण होने की गुहार लगाते है।ग्रामीणों ने अस्पताल के पास सुलभ शौचालय निर्माण की मांग की।स्थानीय स्तर पर केदार नाथ,केशव मौर्या,दिनेश गुप्ता,सपना ने मेले सम्बंधी जानकारी दी।यूपी जन सम्पर्क अधिकारी श्री मिश्रा ने भीमचण्डी तीर्थ धाम में धर्मशाला के समीप बने निर्माण पर नाराजगी जताई और आवश्यक कार्यवाही का आशवासन दिया।इस अवसर पर मीना देवी,भगवानी,सीता,गीता,पियारी,वंदना इत्यादि श्रधालुओ ने माँ का आशीर्वाद लिया।

संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *