जोगी नवादा मे कांवड़ियों पर पथराव, बच्चों समेत 12 लोग घायल, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

बरेली। शहर के जोगी नवादा मे रविवार की दोपहर इबादत स्थल के पास कांवड़ियों के जत्थे पर अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। इस घटना मे कुछ लोगों व महिलाओं को चोट आ गई। जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण मे लिया। अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. आरडी पांडे ने बताया कि घटना से नाराज कांवड़ियों ने घटनास्थल पर ही कांवड़ रख दिए है। उनका कहना है कि जब तक हमलावर पकड़े नही जाएंगे तब तक कांवड़ नही उठाई जाएगी। उन्होंने पूर्व पार्षद की शह पर घटना का आरोप लगाकर नारेबाजी की। कई थानों की फोर्स और आरएएफ मौके पर पहुंच गई। अफसरों ने पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया लेकिन कांवड़िये नही माने। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी हो रही है और मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी, सदर पीयूष पांडे, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी कांवड़ियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र स्थित जोगी नवादा इलाके में गुसाई गौटिया रिलायंस टावर से करीब दो हजार कांवड़ियों का जत्था गंगाजल लेने के लिए कछला (बदायूं) जा रहा था। उन्होंने बताया कि शाहनूरी मस्जिद के पास दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने कथित तौर पर छतों से कांवड़ियों पर पथराव कर दिया जिसमें कम से कम 12 कांवड़िये घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी के साथ पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। सूत्रों ने बताया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पहले कावड़ यात्रा उक्त रास्ते से नहीं गुजरती थी। उन्होंने कांवड़ियों के इस रास्ते से जाने का विरोध किया जिसके बाद पथराव की घटना हुई। सूत्रों ने बताया कि इस घटना से नाराज कांवड़ियों ने अपने कावड़ को सड़क पर ही रख दिया है। उनका कहना है कि जब तक पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नही होगी तब तक वे अपनी कांवड़ नही उठाएंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत करने का लगातार प्रयास कर रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *