बरेली। विकास भवन सभागार मे मंगलवार को सीडीओ ने आकांक्षी ब्लॉक की समीक्षा की। बहेड़ी और दमखोदा ब्लॉक के प्राथमिक स्कूलों मे स्मार्ट कक्षा की प्रगति खराब होने के मामले मे सीडीओ ने एबीएसए को फटकार लगाई। सीडीओ ने तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। आकांक्षी ब्लॉक में तैयार हो चुके हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की बिल्डिंग को हैंडओवर करने के निर्देश भी सीडीओ ने एमओआईसी को दिए। शेरगढ़ ब्लॉक में वृहद गोशाला का निर्माण कराने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर डीएसटीओ एसपी वर्मा, मयूरी अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव