बरेली। घर के दरवाजे पर विजिलेंस की टीम को देखकर एक महिला दहशत में जमीन पर गिर गई। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। दरअसल सोमवार की सुबह किसी ने एक घर का तेजी से दरवाजा खटखटाया। जब महिला ने दरवाजा खोल कर देखा तो उसके दरवाजे पर विजिलेंस की टीम खड़ी थी। जिसके बाद टीम अचानक उसके घर मे घुस गई। जिससे दहशत मे आकर महिला की मौत हो गई। महिला को जमीन पर गिरा देख टीम वहां से रफूचक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना बारादरी मे रहने वाले स्वर्गीय शाहिम खां की 45 वर्षीय पत्नी सरवर जहां अपनी सोलह साल को बेटी गुलरोज उर्फ माहीन के साथ रहती थी। उनके पड़ोसियों ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 7 बजकर 15 मिनट पर विजिलेंस की टीम ने उनके दरवाजे पर आकर तेजी से दरवाजे को खटखटाना शुरू किया। जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला टीम उसके घर में घुसने लगी। टीम को देखकर वह दहशत मे आ गई और जमीन पर गिर गई। वही महिला की मौत हो गई। टीम उसे जमीन पर गिरा देखकर वहां से भाग गई। महिला की मौत से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया।।
बरेली से कपिल यादव