बरेली। सत्याग्रह एक्सप्रेस में सफर कर रहा युवक बरेली कैंट स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। रविवार की सुबह चार बजे रेल कंट्रोल से बरेली जंक्शन जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी गई। जीआरपी थाने से एसआई टीकम सिंह मौके पर पहुंचे। शव की तलाशी ली गई। युवक के घर का पता मिल गया। मृतक का नाम टूना (19) है। पिता झापा साह से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया उनका बेटा टूना दिल्ली में नौकरी करता था। काफी दिनों के बाद घर पर लौट रहा था। जीआरपी को पता चला है, जिस कोच में युवक सवार था, उसमें जबरदस्त भीड़ थी। युवक कोच गेट पर बैठकर सफर कर रहा था। नींद की झपकी आने से वह चलती ट्रेन से गिर गया। उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव