बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक करने को लेकर बरेली की ओर से आने वाले भारी वाहनों को रोककर किनारे खड़े कराने के चक्कर मे लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लगने पर लोगो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर जाम खुलवाया। मिली जानकारी के मुताबिक सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक कराने के चक्कर मे पुलिस ने बरेली की ओर से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रोककर किनारे खड़े कराने शुरू कर दिए है। बायपास से धनेटा तक के कट भी वन्द कर दिए है। जिससे दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगने से भीषण जाम लग गया था। करीब साढ़े चार बजे पहुंची पुलिस ने डंडा फटकार कर आड़े तिरछे वाहनों को सीधा कराकर करीब साढ़े पांच बजे जाम को खुलवाकर हाइवे को सुचारू किया। थाना प्रभारी मनोज कुमार के मुताबिक रविवार तक दोनो लाइन पर भारी वाहनों को छोड़कर सभी बाहन दौडेंगे। कावड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों को वर्जित किया है। इसके साथ ही मुख्य मार्गों पर पुलिसकर्मी बैरियर लगाकर तैनात किए गए। सोमवार को मुरादाबाद से बरेली को जाने वाली लाइन काबड़ियों के लिए खाली कर दी जाएगी।वाहनों को धनेटा से डायवर्ड किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव