बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव सोरहा निवासी 25 वर्षीय उवैस अंसारी पुत्र बाबू अंसारी की गुरूवार को सड़क हादसे मे मौत हो गई थी। शुक्रवार की देर रात जब एम्बुलेंस शव लेकर उसके घर पहुंची तब भीड़ का आलम यह था कि काफी देर तक तो एम्बुलेंस के आसपास से भीड़ ही लगी रही। उसको देखने वालों का तांता लगा रहा। देर रात गमगीन माहौल में सुपर्दे खाक किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोरहा निवासी उवैस अंसारी दिल्ली से जरी का कारोबार करता है। गुरुवार की सुबह फतेहगंज पश्चिमी से इंटरसिटी ट्रेन से दिल्ली को रवाना हुआ था। रास्ते मे हुए भयंकर हादसे मे कार के पखच्चे उड़ गए। सूचना पर थाना ज्योतिनगर पुलिस पहुंची घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था जहां उसकी मौत हो गई इस प्रकरण मे मृतक के भाई असद ने दिल्ली पुलिस व गृह मंत्रालय को ट्वीट कर मांग करते हुए कहा कि डग्गामार बैन को बंद किया जाए।।
बरेली से कपिल यादव