बरेली। थाना किला के बाकरगंज निवासी रियाज अहमद को बातों पर फंसाकर ठगों ने एटीएम कार्ड बदल दिया। उससे 1.11 लाख रुपये उड़ा लिए। शिकायत पर किला पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बाकरगंज निवासी रियाज अहमद का कहना है कि दो जून को उनका बेटा रेहान सिटी मालगोदाम के सामने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर रुपये निकालने गया था। रुपये निकालने के दौरान एटीएम में दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। उन दोनों ने रेहान को बातों में फंसाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद उनके खाते से एक लाखा 11 हजार रुपये निकाल लिए गए। चार जून को उनके मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई।।
बरेली से कपिल यादव