बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से लापता छात्रा उत्तराखंड के रुद्रपुर मे मिल गई है। शनिवार को अधिकारियों को सूचना मिली है कि छात्रा रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र मे है। छात्रा वहां कैसे पहुंची, किसके साथ गई आदि सवालों के जवाब अब मिल सकेंगे। सीओ बहेड़ी ने बताया कि छात्रा को शेरगढ़ लाया जा रहा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से छठवीं कक्षा की छात्रा गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी। इस दौरान स्कूल के सभी चारों कैमरे बंद थे। छात्रा के लापता होने से विद्यायल में खलबली मच गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग भी सकते मे आ गया था। इस मामले मे दो रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की चार टीम उसकी तलाश में जुटी थी। एक टीम उत्तराखंड के नजदीकी जिलों मे भेजी गई थी। अब अधिकारियों को सूचना मिली है कि छात्रा रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र मे मिल गई है। पुलिस की टीम उसे लेकर बरेली आ रही है। 12 वर्षीय छात्रा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर की रहने वाली है। पिता के अनुसार उन्होंने बेटी का दाखिला अप्रैल मे कराया था। पांच जुलाई को वह आवासीय विद्यालय में छोड़कर गए थे। गुरुवार की सुबह विद्यालय से फोन गया तब घटना की जानकारी हुई थी।।
बरेली से कपिल यादव