शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में शक्रवार की रात बड़ा बवाल हो गया।मन्दिर के सामने कोई व्यक्ति एक बोरी में भर कर मुर्गे के पर व अन्य अवशेष फेंक गया।घटना की जानकारी होने पर हिन्दू सँगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।मौके पर थाना चौक कोतवाली व थाना सदर बाजार पुलिस मौजूद है थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में कच्चा कटरा मोड़ पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने देर शाम कोई व्यक्ति एक बोरी में भर कर मुर्गे के पर व अन्य अवशेष फेंक गया। रात करीब नौ बजे लोगो ने बोरी को पड़ा देखा तो उसके अंदर मुर्गे के पर व अन्य अवशेष भरे पड़े थे।जिसके बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुटाना शुरू हो गई।जानकारी मिलने पर हिन्दू वादी संगठन के नेता राजेश अवस्थी कार्यकर्ताओ के साथ मौके पर पहुंच गए और कार्यवाही की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। थाना चौक कोतवाली, थाना सदर बाजार पुलिस व उच्च अधिकारी मौके पर डटे हुए है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर