बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अपराध के खिलाफ पुलिस की ओर से इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की देर रात चेकिंग के दौरान करीब साढ़े नौ बजे कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती मे दुकान के पास से दो स्मैक तस्कर को 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि तस्कर कस्बा से बड़े तस्करों से स्मैक खरीद कर बाहर सप्लाई देने के लिए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती मे दुकान के पास से आसिफ, ताहिर उर्फ भूरा पुत्र मोहम्मद आबिद हुसैन निवासी मोहल्ला भोलेनगर वार्ड नंबर 15 को 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ मे तस्करों ने बताया कि स्मैक कस्बा से खरीद कर उत्तराखंड व यूपी के क्षेत्रों मे बेंचते है। अभियुक्त आसिफ पर थाना सीबीगंज व ताहिर उर्फ भूरा पर थाना सिविल लाइंस जनपद मुरादाबाद मे पहले से एक एक मुकदमा दर्ज है। स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, ब्रह्मपाल सिंह कांस्टेबल कौशिंदर कुमार, हिमांशु तोमर शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव