बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सीए (चार्टेड अकाउंटेंट) की परीक्षा उत्तीर्ण कर कस्बे का नाम रोशन करने वाले समीर भारद्वाज को परिजनों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसके साथ ही अन्य लोगों ने भी बधाई दी है। सीए परीक्षा के बुधवार को जारी परिणामों मे कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के समीर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। परिवार में सबसे छोटे समीर भारद्वाज ने सीए की परीक्षा मे 800 मे से 478 अंक प्राप्त किए। इससे परिवार में खुशी का माहौल है। इस सफलता पर तमाम लोग बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे। समीर कस्बा के मोहल्ला माली निवासी आरएसएस कार्यकर्ता संतोष कुमार भारद्वाज के सबसे छोटे पुत्र है। समीर भारद्वाज ने बताया कि माता-पिता गुरुजनों के आशीर्वाद एवं अथक प्रयास से यह सफलता प्राप्त की है। दिन मे 12 से 14 घंटे पढ़ाई कर सफलता हासिल की। सीए बनने पर सीए मोहित टंडन व सीए अतुल अग्रवाल को दिया। क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।।
बरेली से कपिल यादव