*गरीब बच्चों ने काटा जन्मदिन का केक
*मेडिकल कालेज में गरीब असहाय लोगो को कराया भोज,लगाया निःशुल्क मेडिकल कैंप,गरीब बच्चो को बांटा कापी किताब,मेडिकल कालेज में रैन बसेरे का किया शुभारंभ
*तन मन धन से गरीबों असहायों की आजीवन सेवा करता रहूंगा- मुरलीधर आहूजा
लखनऊ।सेवाभाव के धनी वरिष्ठ समाजसेवी मुरलीधर आहूजा जी का जन्मदिन 5 जुलाई को बहुत भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया।
मुरलीधर जी विजयश्री फाउंडेशन के सम्मानित संरक्षक हैं, जन्मदिन के अवसर पर समाज के सम्मानित महानुभावों के द्वारा उनके जन्मदिवस को हर वर्ष “सेवा भाव दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
उनके जन्मदिन पर आज सारा दिन आयोजन हुये।
इस क्रम में सुबह राजनारायण लोकबंधु संयुक्त चिकित्सालय, LDA कॉलोनी स्थित बीमार रोगियों के मध्य, फलों का वितरण किया गया।यह कार्यक्रम आशियाना परिवार द्वारा आयोजित किया गया।इसी तरह शिवशांति आश्रम में वृद्ध लोगों की सेवा सत्संग और प्रसाद वितरण किया गया।दोपहर देवपुर सिंधी कॉलोनी पारा में डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी,डॉक्टर अनुज मौर्य,डॉक्टर नीतू सिंह,डॉक्टर सिवांगी,डॉक्टर राधेश्याम,डॉक्टर नेहा की निगरानी में एक भव्य निशुल्क मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया।जिसमें मशहूर डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी द्वारा जर्मन मशीन से जरूरतमंदो के शरीर की जांच की गयी।इस अवसर पर लोगो की पैथोलॉजी द्वारा खून की जांच की गयी।इसी के साथ आंखों की तथा दांत की भी जांच भी की गई और लोगो को निशुल्क दवाएं वितरित की गयी।इसके अलावा इस कैंप में पैन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, तथा वृद्धावस्था तथा विधवा पेंशन का रजिस्ट्रेशन भी निशुल्क किया गया।
इसके बाद मुरलीधर आहूजा ने मेडिकल कॉलेज में प्रसादम सेवा केंद्र में फूड मैन विशाल सिंह की उपस्थिति निशक्त तीमारदारों को भोजन परोस कर उनकी सेवा की तथा गरीब ज़रूरतमंदो के लिए संत अमर शहीद संत कंवर राम (रैन बसेरे) का फीता काटकर आहूजा परिवार द्वारा शुभ उद्घाटन किया गया।
जन्मदिन के अवसर पर मुरलीधर आहूजा द्वारा शाम को निशक्त बच्चों को कॉपी,किताब,पुस्तक,पेंसिल आदि उपलब्ध कराया गया।
मुरलीधर आहूजा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ईश्वर ने मुझको जो कुछ भी दिया है। वह मैं तन मन धन से गरीब और असहाय लोगों की सेवा की राह में तत्परता से लगाऊंगा।मेरे प्रशंसक और इन मजबूर लोगों की दुआएं ही मुझे ताकत देती हैं और मेरे हौसले का संचार करती हैं।इस अवसर पर मुरलीधर आहूजा को नानक चंद लखमानी,वासुदेव चावला,राजूअजीज सिद्दीकी,अब्दुल वहीद,मुर्तुजा अली,जुबैर अहमद,तौसीफ हुसैन, नवाब मुराद, शहजादे कलीम,आबिद अली,आरिफ़ मुकीम,महेश दीक्षित आदि ने जन्मदिन की बधाई दी।