शाही, बरेली। थाना शाही के गांव आनंदपुर निवासी प्रेमवती की हत्या के मामले मे करीबी भी शक के घेरे मे है। वही मुकदमे मे नामजद कराए गए तीन नामजद लोगों की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है। थाना शाही के गांव आनंदपुर निवासी प्रेमवती पत्नी नत्थू लाल (50) गुरुवार की शाम खेत पर चारा लेने गई थी और फिर लापता हो गई। शुक्रवार को उनका शव दुनका और आनंदपुर गांव के बीच के गन्ने के खेत में मिला। साड़ी से गला घोंटकर उनकी हत्या की गई थी। मामले में शनिवार शाम को प्रेमवती के बेटे रामनरेश ने दुनका के भट्ठा मालिक जलील अहमद, अलीम अहमद, आनंदपुर के झम्मन लाल और दो अज्ञात पर शक जताते हुए हत्या मुकदमा दर्ज कराया था। राम नरेश का कहना है कि 17 जून को आरोपियों से खेत की मिट्टी उठाने को लेकर हुए विवाद मे उनकी मां की हत्या की गई है। मगर पुलिस की अब तक की जांच मे नामजद लोगों की भूमिका सामने नही आई है। महिला के करीबी ही इस मामले मे शक के दायरे मे है। उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव