बरेली। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए की टीम ने रविवार की सुबह पांच बजे आंवला के मोहल्ला पक्का कटरा में एक पेंटर के घर छापा मारा। इस दौरान टीम ने पेंटर और उसके भाई से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पेंटर काफी समय से पाकिस्तान से मोबाइल पर बात कर रहा था। टीम ने उसका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है। इस कार्रवाई से मोहल्ले मे खलबली मच गई। मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की एक टीम इंस्पेक्टर आलोक कुमार के नेतृत्व मे रविवार तड़के आंवला थाने पहुंची। फिर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मोहल्ला पक्का कटरा बाजार मे पेंटर तौफीक के घर छापा मारा। स्थानीय पुलिस उसके घर के बाहर ही खड़ी रही। एनआईए की टीम ने करीब पांच घंटे तक घर को बंद करके तौफीक और उसके भाई से पूछताछ की। इस दौरान टीम ने उनके घर में तलाशी भी ली। फिर उनके मोबाइल अपने कब्जे लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि पेंटर तौफीक करीब दो साल पहले दुबई मे काम करने गया था। वहां उसके पाकिस्तान की एक लड़की से संबंध हो गए। मगर इस बार जब से वह लौटा पाकिस्तान के मोबाइल नंबर बार बात कर रहा था। एनआईए की जांच मे यह मामला पकड़ा गया और रविवार को टीम यहां पहुंच गई। करीब पांच घंटे तक पूछताछ के बाद एनआईए की टीम लौट गई। मगर तौफीक के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए हैं। अब उनके मोबाइल की जांच से राज खुलेंगे। वही जांच के दौरान उसके घर के बाहर पुलिस तैनात रही। पाकिस्तान से युवक के खाते में रुपये आने की चर्चा भी है। फिलहाल टीम ने किसी की गिरफ्तारी नही की है। स्थानीय पुलिस कार्रवाई के बारे में कुछ भी बताने से बच रही है। उधर, एनआईए के छापे को लेकर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।।
बरेली से कपिल यादव