बरेली। महिला सफाई कर्मचारी ने अपने भाई को जिला पंचायत राज अधिकारी बताकर युवक से नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने महिला सफाई कर्मचारी, फर्जी डीपीआरओ और पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दे कि थाना सुभाषनगर निवासी अचल कुमार ने बताया कि क्यारा ब्लॉक की सफाई कर्मचारी मोना सिंह उनकी दुकान पर आती थी। उसने उन्हें ग्राम पंचायत सचिव की नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ठग लिए। मोना सिंह अपने पति अंकित सिंह और भाई संजय सिंह को फर्जी डीपीआरओ बनाकर फोन पर उनसे बात कराकर नौकरी का आश्वासन देती थी। काफी समय बीतने पर भी नौकरी नहीं लगी तो 15 जून को वह डीपीआरओ से मिले तो पता चला कि विभाग की ओर से नौकरी के संबंध में कोई विज्ञप्ति नही निकाली गई है और तीनों ने मिलकर उनके साथ ठगी की है। इस पर कार्रवाई करते हुए डीपीआरओ ने सफाई कर्मचारी मोना सिंह को बुलाकर पूछताछ की और उसे सस्पेंड कर दिया। इसके बाद मोना सिंह ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश शुरू कर दी। इस मामले मे उन्होंने एसएसपी से शिकायत की तो उनके आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।।
बरेली से कपिल यादव