बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार की सुबह फतेहगंज पश्चिमी की रेलवे लाइन पर आइटीबीपी के जवान का शव मिला। पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर सिल्हा निवासी चुन्नीलाल पुत्र ख्यालीराम का शव गुरुवार की सुबह फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन पर पाई गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि चुन्नीलाल 1997 बैच के आइटीबीपी के जवान थे और कानपुर बटालियन में तैनात थे। बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने घर गए थे। जहां से वापस कानपुर जाने के लिए वह दो दिन पहले चले थे। बुधवार को दिन मे वह चंडीगढ़ से कानपुर जाने वाली ट्रेन मे सवार हुए थे लेकिन वह वहां नही पहुंचे और उनकी लाश गुरुवार की सुबह फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र मे रेलवे लाइन पर मिली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के माध्यम से स्थानीय आईटीबीपी अधिकारियों को सूचना दी। जिन्होंने चुन्नीलाल के घरवालों को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी का नाम ममता है। वह दो बच्चों के पिता थे।।
बरेली से कपिल यादव