बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को कस्बा के नई बस्ती मे तालाब के पास झाड़ियों मे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल की। सभासद प्रदीप गुप्ता ने भी शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन काफी कोशिश के बाद भी मृतक की शिनाख्त नही हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल यादव ने मृतक युवक की आस पास के लोगो से शिनाख्त कराई लेकिन बहुत कोशिश के बाद भी मृतक की शव की शिनाख्त नही हो सकी।। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अज्ञात मे पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष लग रही है। मृतक स्मैक पीने का आदी नशेड़ी टाइप का लग रहा है।।
बरेली से कपिल यादव