शिया समुदाय ने किया हैदर अब्बास चाँद का ज़ोरदार स्वागत

सहारनपुर – उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य दर्जा प्राप्त राजयमंत्री हैदर अब्बास चाँद का छोटे इमाम बारगाह मे ज़ोरदार स्वागत किया गया , वरिष्ठ पत्रकार शादाब आब्दी द्वारा उनको आमंत्रित किया गया था जिस पर वह सहारनपुर आए उनके स्वागत मे एक कार्यक्रम छोटे इमाम बारगाह मे और हुसैनी टाइगर के कार्यालय पर रखा गया, इस दौरान मंत्री जी को फूलो की मालाए पहनाकर शिया समाज के लोगो ने उनका स्वागत किया और शादाब आब्दी द्वारा उनको पगड़ी और शेरवानी पहना कर उनका सम्मान किया गया और हुसैनी टाईगर्स के प्रदेश सचिव मोहसिन आब्दी द्वारा हैदर अब्बास चॉंद को उनकी तस्वीर हुसैनी टाईगर्स का लोगों लगीं हुईं दी गई , इस दौरान शिया जमा मस्ज़िद के पेश इमाम मौलाना इज़हार हैदर साहब , और मौलाना ज़फर अब्बास साहब ने भी अपने विचार रखें और हैदर अब्बास चाँद के आने पर ख़ुशी ज़ाहिर की उन्होंने कहा की हमे उम्मीद है की सरकार अल्पसंख्यको मे भी अल्पसंख्यक शिया समुदाय के विकास पर धियान ज़रूर देगी इस दौरान वक्फ कर्बला सहारनपुर के मुत्तवली तालिब ज़ैदी, वक्फ छोटे इमामबाड़े के मुत्तवली दानिश आब्दी, (GM) एक्स्प्रेस न्यूज़ भारत नेशनल टीवी न्यूज़ चैनल डॉ अम्मार आब्दी, आईटी प्रभारी अंतिम विकल्प न्यूज़ रविश आब्दी, भाजपा युवा नेता रिहान आब्दी, इशरत हुसैनी ज़ैदी, अंजुमन के सैकेट्री -डॉ अशजय रज़ा ज़ैदी, वसीम काज़मी, पत्रकार सलीम आब्दी, पत्रकार शबी हैदर अब्बास आब्दी, रविश हैदर, निशान हैदर, मानू आब्दी, नेता लियाक़त ज़ैदी, डॉ अथर ज़ैदी, अली ज़ामिन नक़वी, वजाहत अली, आमिर अली, डॉ सद्दाम ज़िला होस्पिटल स.पुर, गेसू दराज़, गुड्डू आब्दी, मौ.आब्दी, नजफ अली आब्दी, वसीम खान, आदि लोग मौजूद रहे।

– सहारनपुर से रविश आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *