हाईटेंशन लाइन से टकराया बारात का बैंड, दो किशोरों की मौत, छह झुलसे, मचा कोहराम

बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव धमीपुर मे बरात चढ़ते वक्त बैंड पार्टी के लाउडस्पीकर नीचे लटकी हाईटेंशन लाइन से छूने के कारण सिर पर लाइट स्टैंड लेकर बरात मे चल रहे दो किशोरों की मौत हो गई और छह किशोर घायल हो गए। मरने वाले दोनों किशोर चचेरे-तहेरे भाई थे। गंभीर घायल हुए किशोरों को बरेली रेफर किया गया है। गुरुवार को धमीपुर मे रामपाल की बेटी राजबाला की बरात मोहरनिया से आई थी। गुरुवार की देर रात बारात चढ़नी शुरू हुई। इसी दौरान गांव की सड़क के किनारे से नीचे लटकी हाईटेंशन लाइन के तारों से साउंड के ठेले पर लगे लाउडस्पीकर टकरा गए और इससे करंट फैल गया। बारात मे लाइट स्टैंड लेकर चल रहे औरंगाबाद के सुरेश चंद का बेटा शनि, प्रेमशंकर का बेटा सचिन, सतीश का बेटा सचिन, अनिल समेत छह-सात किशोर करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। बारात मे पहले तो भगदड़ मच गई। फिर जैसे-तैसे लाउडस्पीकर को लाइन से अलग कर सभी घायलों को आनन फानन सरकारी अस्पताल भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने प्रेमशंकर के बेटे सचिन को मृत घोषित कर दिया। शनि, अनिल समेत बाकी घायलों को बरेली रेफर कर दिया गया। सतीश के बेटे सचिन को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया लेकिन गुरुवार की देर रात उसने भी दम तोड़ दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *