बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने एक युवक को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि उसके विरुद्ध अलग-अलग थानों मे नौ मुकदमे पहले से दर्ज है। सोमवार को दरोगा ब्रहमपाल सिंह ने चैंकिग के दौरान थाना क्षेत्र के गांव सोरहा से लोहारनगला जाने वाले रास्ते से अबरार पुत्र अहमद हुसैन निवासी गांव लोहारनगला को एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव