निक्षय मित्र बनकर यक्ष्मा मरीजों का रखें ध्यान ,उनके घर तक पहुंचाएं पोषण की पोटली – राज्यपाल

  • दवा एवं पोषणयुक्त आहार सेवन के बारे में भावनात्मक रूप से प्रेरित करें
  • टीबी मुक्त अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रॉस सोसायटी के साथ की समीक्षा बैठक

मोतिहारी/बिहार- राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त राज्य बनाने के लिए अभियान चलाकर लोगों व समाजसेवी संस्थानों से आगे बढ़कर यक्ष्मा मरीजों की सहायता करने की अपील की है। उन्होंने परिसदन मोतिहारी में ट्यूबरक्लोसिस ( टीबी ) पर नियंत्रण हेतु संबंधित पदाधिकारियों,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की।इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके पूर्णतः ठीक होने तक उन मरीजों की देखभाल करना बेहद जरूरी है। तभी जिला या राज्य टीबी से लड़ाई जीत सकता है। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र बनकर समय पर यक्ष्मा मरीजों के घर तक पोषण की पोटली पहुंचाएं ताकि उसका सेवन कर यक्ष्मा मरीज स्वस्थ हो सकें।

दवा एवं पोषणयुक्त आहार सेवन के बारे में भावनात्मक रूप से प्रेरित करें:

उन्होंने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री निक्षय मित्र योजना के तहत विभिन्न संगठनों के लोग एवं समाजसेवी निक्षय मित्र बन फूड बास्केट मरीजों के घर से काफ़ी दूरी पर देते जिसके कारण उन्हें पोषण पोटली प्राप्त करने में कठिनाई होती है। जिसके कारण मरीज समय पर पोषण पोटली लेने नहीं आ पाते है या उन्हें तकलीफ होती है। इसलिए अब निक्षय मित्र बने लोग और स्वास्थ्य विभाग की यह जिम्मेदारी है कि पोषण की पोटली हर हाल में टीबी मरीजों के घर या नजदीकी क्षेत्र में उपलब्ध कराएं। साथ ही गोद लिए हुए टीबी मरीजों के पूर्णतः ठीक होने तक देखभाल करें। उन्हें समय पर दवा एवं पोषणयुक्त आहार सेवन के बारे में भावनात्मक रूप से प्रेरित करें।

निक्षय मित्र बनाने का चल रहा है अभियान:

टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत राज्य के टीबी रोगियों को मिल रही फूड बास्केट की समीक्षा के दौरान डीसी ललित कुमार ने बताया कि निक्षय मित्र बनाने में अभियान चलाया जा रहा है। निक्षय मित्र बनाने में “पूर्वी चम्पारण”पहले स्थान पर आया है। पूरे बिहार में यहाँ सबसे ज्यादा 164 निक्षय मित्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं 686 फूड बास्केट किट वितरित कर जिला “दूसरे स्थान” पर आया है।उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठनों,जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों को निक्षय मित्र बनाकर टीबी मरीजों को पोषण सम्बंधित सहयोग लिया जा रहा है। जिससे टीबी मरीजों को फायदा हो रहा है। मौके पर राज्यपाल ने इस कार्य में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मी को बेहतर ढंग से कार्य करने की बात कही।
मौके पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, रेडक्रॉस के अध्यक्ष विभूति नारायण सिँह, स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार, डीसी ललित कुमार, व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *