बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान रविवार को समय साढ़े ग्यारह बजे ग्राम धन्तिया से नन्कू उर्फ मुनव्वर पुत्र नवी रजा निवासी ग्राम धन्तिया को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट मे मामला दर्ज है। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार, कपिल कुमार शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव