बरेली- एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्डस एवं किग्स् बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के ऑपरेशन हेड पंकज खटवानी को डाक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर उनकी टीम व रिकार्ड धारको ने देश विदेश से बधाइयां दी है। रिकॉर्ड धारक उपलब्धि और अन्य रिकॉर्ड धारकों/अचीवर्स को मंच प्रदान करने के क्षेत्र मे उन्हे यह डाक्टरेट की मानद उपाधि मिली ।पंकज खटवानी स्वयं लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है और आज वह देश विदेश की प्रतिभाओ को अपनी रीकोर्ड बुक् के माध्य्म से मन्च प्रदान कर रहे है।
पंकज खटवानी को यह मानद उपाधि 11 जून को दिल्ली मे कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया मे आयोजित घाना की बैविक यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह मे प्रदान की गई।
बैविक यूनिवर्सिटी के चांसलर फेलिक्स ओफोसू डिजान ने उन्हे डाक्टरेट की मानद उपाधि और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ऑपरेशन हेड पंकज खटवानी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम और अपने सभी रिकॉर्ड धारको को दिया। लगातार उनके शुभचिंतक उन्हे वधाई दे रहे है।