मीरगंज, बरेली। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने ब्लॉक सभागार मीरगंज मे प्रेस वार्ता कर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। विधायक ने बताया कि मोदी जी के 9 सालों में भारत देश में शांति समृद्धि और विकास की गति दी है। आज देश दुनिया मे पांचवें स्थान पर है। पिछली सरकारों में जो काम 70 साल मे नही हो पाया। वह भाजपा सरकार ने 9 सालों में किया है। देश आज तरक्की की राह पर चल रहा देश की दशा और दिशा बदली है। समाज के हर वर्ग के लिये जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, जन-धन योजना, जल जीवन मिशन, किसान सम्मान निधि योजना जैसी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि इनसे जरूरतमंद परिवारों को काफी लाभ मिला है। यूपी सरकार ने विकास कार्य कराए है उनके बारे में चर्चा की। इस मौके पर जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, चेयरमैन मुन्ना बाबू गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, कार्यक्रम संयोजक सौरभ पाठक, मंडल अध्यक्ष तेजपाल सिंह फौजी, वीरपाल पांडे, शिवम शर्मा, भगवान सिंह, रमेश कुर्मी, केपी राना, नेहरू एवं मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव