मीरगंज, बरेली। जिले मे तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नही ले रहा है। थाना मीरगंज क्षेत्र के बहरोली तिलमास गांव के बीच बुधवार की देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिसमें दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटनास्थल से वाहन चालक फरार हो गया है। इस घटना से परिवार मे कोहराम मच गया है। थाना मीरगंज क्षेत्र के ग्राम बहरोली निवासी राजेश गंगवार अपने साथी सुभाष के साथ बाजार से सब्जी लेकर घर वापस आ रहा था। उसी दौरान रास्ते मे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटनास्थल से वाहन चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली अपने कब्जे मे लेकर थाना परिसर में खड़ा करा दिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी मौत की खबर जैसे ही घर वालों को लगी उनके घर में कोहराम मच गया।।
बरेली से कपिल यादव