मीरगंज, बरेली। जिला पंचायत सदस्य ने हत्या का झूठा मुकदमा दर्ज कराने वालों के खिलाफ साजिश रचने व धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है झूठे मुकदमा से उनकी सामाजिक छवि धूमिल हुई। मानहानि हुई। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी निवासी नथपुरा की तहरीर पर आरोपी विकास, आकाश, मुनेश पाल सिंह व मीरा देवी निवासी मोहल्ला राजेंद्रनगर मीरगंज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज किया है। जिला पंचायत सदस्य का आरोप है गत छह अप्रैल को आरोपी मीरा देवी ने अपने पुत्र विकास की हत्या कराने का आरोप लगाकर उनके व उनकी पत्नी के खिलाफ मीरगंज थाने मे धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उनको, उनकी पत्नी, समरपाल व विनोद को 364, 323 व 201 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपियों ने विकास को रिश्तेदारी में छिपा दिया था। उनके जेल जाने के तीन चार दिन बाद विकास आ गया। उसके मिलने पर पुलिस ने रिमांड चेंज किया। तब जाकर उनको जमानत मिली।।
बरेली से कपिल यादव