बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक कस्बे के एक प्रतिष्ठान पर हुई। उन्होंने संगठन के विस्तार व मजबूती सहित व्यापारियों के दुःख मे साथ रहने की बात कही। मीटिंग में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद संगठन विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया। प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता ने संगठन के पदाधिकारियों से क्षेत्र के सभी इकाइयों के गठन व मजबूती पर जोर दिया। इसके साथ ही कहा कि पदाधिकारी सक्रिय रहे और व्यापारी हित में सदैव संघर्ष करते रहे। किसी भी व्यापारी को कोई समस्या है तो वह अपनी समस्या संगठन से बताए, उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। संगठन हर छोटे-बड़े व्यापारी के सुख-दुख में साथ खड़ा रहेगा। मीटिंग मे जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, हरीश कातिव, कुलबीर सिंह, कन्हैया लाल, जीतू गुप्ता, सूरज राठौर, अब्दुल वाजिद, अजय कुदेशिया, भूरे खान, विकास भारद्वाज, निजामुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव