बरेली। थाना क्षेत्र के एक गांव किसी खुरापाती ने झोपड़ी मे आग लगा दी। उसमें बंधे जानवर जल गए। ग्रामीणों ने बडी मसक्कत से आग बुझाकर जानवरों को बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर निवासी धर्मेन्द्र के घेर में पड़ी झोपड़ी में किसी खुराफाती ने आग लगा दी। झोपड़ी मे आग लगते ही लपटें तेज हो गई। उसके अंदर बंधी तीन भैंस जल गई। तेज लपटें देख मोहल्ले के कई लोगों ने महेन्द्र घर सूचना दी भागकर पहुंचे महेंद्र व मोहल्ले के लोगों ने बाल्टियों में पानी भर भर कर आग को बुझाया। फिर तीनों भैंसों को बाहर निकाला तो तीनो जानवर ऊपर से झुलस गए। महेंद्र ने लेखपाल एवं डॉक्टर को सूचना कर बुलाया। दो भैंसे काफी जल गई है।।
बरेली से कपिल यादव