मुग़लसराय( चंदौली)- जनपद में चलाये जा रहे पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान के क्रम में सोमवार को सकलडीहा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 गोवंश को मुक्त कराया तो वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दीया।
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को सकलडीहा पुलिस तिराहे के पास गन जांच अभियान चला रही थी जांच अधिकारी उपनिरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी को तभी एक पिकअप वाहन संख्या UP-67/T-7152 आते हुए दिखाई दी, शक होने पर पुलिस टीम द्वारा रोके जाने पर वाहन चालक वाहन को लेकर भागना चाहा लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा और जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें बेतरतीब ढंग से बंधे 2 राशि गाय व 1 राशि बछडा मिले जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराया सम्बन्ध वाहन चालक अक्षय राजभर से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पशुओं को प्यार के रास्ते वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा कर मोटी रकम कमाता पुलिस उसे गिरफ्तार 11 पशु क्रूरता अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चालक कांधी थाना बलुआ जनपद चन्दौली का मूल निवासी बताया जाता है।
सुनील विश्राम