बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक गांव मे दो दिन पहले किशोरी के साथ की गई छेड़छाड़ के मामले मे पुलिस ने गांव के ही आरोपी युवक योगेश को शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव मे एक युवक गांव की ही किशोरी को पिछ्ले एक साल से परेशान कर रहा था। कई बार समझाने के बाद भी वह अपनी हरकत से बाज नही आ रहा था। मामला अधिक बढ़ने पर एक सप्ताह पहले संभ्रांत लोगो ने समझौता कराकर युवक को परेशान नही करने की सख्त हिदायत दे दी। इसके बाबजूद उसने बुधवार की शाम को घर के बाहर किशोरी को अकेले देखकर छेड़छाड़ कर दी।अश्लील शब्दो से लिखा एक पत्र भी किशोरी के घर फेक दिया। परिजन पत्र को लेकर एसएसपी से मिले। जिस पर एसएसपी के आदेश पर गुरुवार की शाम को पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ली। शुक्रवार को युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव