गैर कानूनी रूप से केबल टीवी की सेवाएं की बंद, डीएम से मिले केबल ऑपरेटर

बरेली। डेन कंपनी के क्षेत्रीय वितरक का कंपनी से विवाद होने पर कंपनी ने डेन के सिग्नल बंद कर दिए। जिसको लेकर गुरुवार को केबल ऑपरेटर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपने शिकायती पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने आए केबल ऑपरेटर ने बताया वह लोग बरेली शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेन कम्पनी से सिग्नल लेकर केबल टीवी का व्यवसाय विगत कई वर्षों से कर रहे है। जिसके क्षेत्रीय वितरक हरजिंदर सिंह (सिमरन एजेंसी) है। जिनका कार्यालय सिंह टावर स्टेडियम रोड थाना इज्जतनगर बरेली मे स्थित है। पिछले कई दिनों से इनका और इनकी कंपनी का ब्रॉडबैंड को लेकर कुछ विवाद चल रहा है। जिसके कारण इन्होंने डेन के केबल टीवी के सिग्नल भी बंद कर दिए हैं। जो की ट्राई की गाइडलाइन के अनुसार गैर कानूनी है। सिग्नल बंद करने से पूर्व कम से कम 21 दिन का नोटिस देना अनिवार्य है। जिसके कारण हजारों कस्टमर केबल टीवी नही देख पा रहे हैं। जिसके कारण उनमें आक्रोश है। वह लोग लोकल केबल ऑपरेटर के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। केबल ऑपरेटरों का व्यवसाय भी खतरे में है। इस दौरान उन्होंने उचित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कौशल सारस्वत, खूब सिंह, महेंद्र, महिपाल सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *