गाजीपुर- करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव मे रविवार के शाम 5 बर्षीय बालिका से दुष्कर्म उसी गांव का एक युवक ने किया । थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर सुधाकर राय ने बताया की बच्ची प्राईमरी स्कूल के पास खेल रही थी तब तक उसी गांव का युवक उसे टाफी व दो रूपया देकर बहला कर स्कुल के पिछे सुनसान जगह ले जाकर दुष्कार्म किया । बच्ची रोती हुई घर जाकर आप बीती अपनी माँ को बतायी। यह सुनते ही पुरे घर मे भुचाल आ गया और इसकी सूचना तुरंत डायल 100 को दी गयीं, तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गयीं और पीडि़ता को थाने लायी और पीडि़ता के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर 376Ab I.p.c.5/6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी वशिष्ठ राजभर को ढोडाडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और पीडि़त किशोरी को मेडिकल मुआयना हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट