मीरजापुर-मामला चुनार के धौहा कुसुमी रेलवे की पटरी का है।एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा रेलवे ट्रैक का पेंडल चोरी से निकाल रहा था तभी एक व्यक्ति वहां से गुजर रहे थे की इस संदिग्ध व्यक्ति को देख रुक गए और इससे पूछताछ करने लगे तो इसने बोला कि मैं पेंडल निकल कर बेच दूंगा लेकिन मौके पर 1088 prb नंबर को बताया एक आदमी रेलवे ट्रैक पर बैठकर पेन्डल क्लीप निकाल रहा था, इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को पीछे से जाकर मौके पर ही पकड़ लिया गया और व्यक्ति के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो उसनें अपना नाम चरखू पुत्र तेजबली नि0 धुरूआ थाना अनपरा जनपद सोनभद्र बताया, और बताया कि मै इस लोहे केा निकालकर बेच दूंगा । इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा मौके पर आर0पी0एफ0 प्रभारी चुनार को बुलाकर उक्त व्यक्ति को मय पेन्डल क्लीप सहित आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।पीआरवी मौके पर पहुच कर एक बड़ी दुर्घटना होने से बचाया।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट