बरेली। जनपद मे नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मोहल्ले के युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता मूक-बधिर है। वह मदद के लिए चीख चिल्ला भी नही सकी। पीड़िता की मां भीख मांगती है। उसकी मां ने दरवाजा खोल कर देखा तो उसकी बेटी और आरोपी युवक आपत्तिजनक अवस्था मे थे। इस दौरान उसकी बेटी ने अपनी मां को इशारों से अपने साथ घटी घटना को बताया। पीड़िता इसकी शिकायत करने थाने गई लेकिन कार्रवाई नही हुई। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। थाना बारादरी के जोगीनवादा खेड़ा निवासी महिला ने बताया कि उसका पति बीमार रहता है। किसी तरह वह भीख मांगकर अपने परिवार की गुजर बसर कर रही है। उसकी 16 साल की बड़ी बेटी बोल नही पाती है। इसका फायदा उठाकर उसके पड़ोस मे रहने वाला युवक 25 मई को उसको बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। इस दौरान वह घर पर आई लेकिन बेटी नही मिली। उसने तलाश किया तो एक बंद मकान मे मोहल्ले का एक दबंग युवक उसकी बेटी से दुष्कर्म कर रहा था। उसे देखकर आरोपी भाग गया। बेटी ने इशारे से अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। दबंग के डर से वह लोग पुलिस के पास नही गए। किसी तरह हिम्मत जुटा कर वह बेटी को लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची। इस मामले मे रिपोर्ट लिखाने की मांग की। बारादरी थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए गए है।।
बरेली से कपिल यादव