- चकिया अनुमंडल के सभी 142 मरीजों को गोद लेकर करेंगे पोषाहार का वितरण
- कुपोषित टीबी मरीजों को मिलेगा लाभ
मोतिहारी/बिहार- भारत सरकार के टीबी उन्मूलन 2025 के लक्ष्य को पूरा करने को जिले का स्वास्थ्य विभाग गंभीरता पूर्वक पहल कर रहा है। इसके अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी द्वारा लगातार जिले के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, अधिकारियों, चिकित्सकों, रेडक्रॉस सोसायटी, व विभिन्न संगठनों के माध्यम से टीबी मरीजों के सहयोग को निक्षय मित्र बन पोषण सम्बंधित सहयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
चकिया अनुमंडल के सभी 142 मरीजों को गोद लेंगे जनप्रतिनिधि व समाजसेवी:
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत पीएमएवाई के जिला कोऑर्डिनेटर ललित कुमार ने बताया कि पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव, केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, चकिया नगर परिषद अध्यक्ष पवन सर्राफ, एसडीएम एस एस पाण्डेय, किसान श्री/ आत्मा अध्यक्ष एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता अजय देव, युवा चिकित्सक डॉ आर. बी. सोनी व अन्य समाजसेवी ने निक्षय मित्र बनने सम्बंधित जानकारी देने पर चकिया अनुमंडल के सभी 142 मरीजों को गोद लेने पर अपनी सहमति दी है। ललित कुमार ने बताया कि सभी व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उसके उपरांत मरीजों से सम्पर्क कर पोषण आहार का वितरण किया जाएगा।
कुपोषित टीबी मरीजों को मिलेगा लाभ:
पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि जिले के समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर सहयोग हेतु बेहतर पहल की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीबी मरीज आर्थिक स्थिति कमजोर होने से संतुलित आहार का सेवन नहीं कर पाते हैं। जिससे कुपोषण के कारण वे पूर्णतः टीबी से ठीक नहीं हो पाते हैं। अब कुपोषित टीबी मरीजों को इसका लाभ मिलेगा व वे पोषण युक्त आहार का सेवन कर पूरी तरह स्वस्थ हो सकेंगे।
गोद लेकर 6 माह तक पौष्टिक आहार की करनी है व्यवस्था:
सिविल सर्जन ने बताया कि निक्षय पोषण योजना केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। उन्होंने बताया की निक्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों को गोद लेकर 6 माह तक उनके लिए पौष्टिक आहार में भूना चना, सत्तू, सोयाबिन, अंडे, गुड़, मूंगफली, बिस्किट आदि खाद्य पदार्थो की पैकेट सूची के अनुसार वितरण करना होता है ।
रजिस्ट्रेशन कर योजना से जुड़ सकते हैं:
जिला यक्ष्मा केंद्र में कार्यरत अमरेंद्र कुमार ने बताया कि निक्षय मित्र बनने के लिए सबसे पहले communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पर क्लिक करें। फिर निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कर इस अभियान से जुड़ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद सुविधानुसार निक्षय सहायता के लिए टीबी रोगियों का चयन किया जा सकता है। टीबी की बीमारी से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए निक्षय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
– बिहार से नसीम रब्बानी