बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान मे कन्या के विवाह सहायता हेतु किशोर बाजार गिहार बस्ती मे रहने वाले जितेंद्र की पुत्री को शादी मे उसकी जरूरत का सामान रविवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय पर सामान भेट किया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि मानव सेवा सर्वोत्तम सेवा है इसको सभी को करते रहना चाहिए। इससे आत्मसंतुष्टि मिलती है। उन्होंने बताया कि क्लब अब तक 681 कन्याओं की शादी में मदद कर चुका है। कन्या को गृहस्थी चलाने के लिये रोजमर्रा का सारा सामान दिया गया । सामान मे टीन का बड़ा बक्सा, कुर्सी- मेज का सेट, बेड, साड़ियां, सूट, नकद राशि दी गई। यह कार्यक्रम समाजसेवी स्व. सुरेन्द्र बहादुर सिन्हा की पच्चीसवीं पुण्यतिथि पर किया गया। कार्यक्रम मे रश्मि सक्सेना, जितेन्द्र सक्सेना, सुनील शर्मा, अजय कुमार, बिपिन गर्ग, इंद्र देव त्रिवेदी, शिवम, मयंक अग्रवाल, अजय खरे, अंकुर, मधुरिमा सक्सेना, निर्भय सक्सेना,, इं. ए. एल. गुप्ता, कुसुम लता गुप्ता, सविता सक्सेना सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव