प्रेमी जोड़े से मुस्लिम संगठन के लोगों ने की अभद्रता, मुकदमा दर्ज

बरेली। प्रेमी के साथ गेस्ट हाउस के कमरे में मौजूद दूसरे धर्म की युवती से विशेष धर्म के एक संगठन के लोगों ने अभद्रता की थी। अब पुलिस की ओर से इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। थाना सुभाषनगर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह की ओर से जमात-ए-रजा संगठन और रजा एक्शन कमेटी नाम के संगठनों के साथ ही चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ सुभाष नगर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि इन लोगों ने प्रेमी युगल से न केवल अभद्रता की बल्कि उनका वीडियो बनाकर उनकी निजता भी भंग की और पहचान सार्वजनिक की। वीडियो के आधार पर चेहरे पहचान कर गिरफ्तारी की जा सकती है। इससे पहले पुलिस ने प्रेमी युगल को बुलाने का प्रयास किया पर बदनामी के डर से वह रिपोर्ट कराने नही आए। चर्चा है कि गेस्ट हाउस से जुड़े किसी व्यक्ति ने विशेष समुदाय के एक धर्मस्थल से जुड़े दो संगठनों के पदाधिकारियों को जानकारी दे दी। इसके चलते दोनों संगठन के करीब दर्जन भर पदाधिकारी घंटे भर बाद ही गेस्ट हाउस पहुंच गए और युवक-युवती को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों से अभद्रता कर उन्हें धमकाया गया। साथ ही उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। युवक-युवती किसी तरह उन लोगों से माफी मांगकर वहां से चले गए। आरोपियों के डर के चलते उन लोगों ने पुलिस में शिकायत भी नही की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *