*समाज कल्याण विभाग बौना व्यक्तियों को उनकी कद-काठी के अनुसार साइकिल का वितरण
मुजफ्फरपुर/ बिहार- विकलांग को दो पहिया साईकिल
बनवा कर दिऐ जाने की शुरूआत आज दिनांक 24.04.2023 को दिव्यांग सशक्तिकरण निदेशालय के द्वारा जिला दिव्यांगजन कोषांग मुजफ्फरपुर के सौजन्य से जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने श्री अभ्युदय शरण को दो पहिया साइकिल की चाभी प्रदान की। दिव्यांगजन निदेशालय के जिला सहायक निदेशक श्री निपेन्द्र निराला ने बताया कि दिव्यांगजन की सूची में बौनापन को राज्य सरकार ने शामिल कर लिया है। अब बौना व्यक्ति को ट्राई साइकिल नहीं दी जा सकती है।
ऐसे में दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार सरकार ने उनकी कद -काठी के अनुसार साइकिल देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले से श्री अभ्युदय शरण का चयन किया गया था। आज उनकी शरीर के मापी के अनुसार विभाग द्वारा साईकिल प्रदान किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार, एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार उपस्थित थे।
– बिहार से नसीम रब्बानी