बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के उड़ला जागीर गांव मे बुजुर्ग महिला अन्नो की 25 जनवरी की रात हत्या कर दी गई थी। इसका पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। पूछताछ मे पकड़े गए दोनों लोगों ने उड़ला जागीर में हुई वृद्ध महिला की हत्या और लूट की घटना को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को उडला जागीर अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। पीलीभीत जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी इमरान उर्फ मुन्ना और उत्तराखंड की रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की प्रीत विहार कॉलोनी निवासी फैजल ने बताया कि बुजुर्ग बुआ की हत्या करने के बाद जेवरात, मोबाइल आदि सामान लूट कर ले गए थे। मृतका के मोबाइल मे सिम डालकर बातचीत भी की गयी थी। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बुआ की हत्या का प्लान बनाया था। इसके बाद रेकी की गई। 25 की रात में उड़ला आएं। इसके बाद बुआ की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पहने हुए सभी गहने समेत अन्य चीजें भी लूट लिए थे। इसके साथ ही बुआ का मोबाइल भी ले गए थे। घर से निकलते वक्त घर में ताला लगा दिये थे। इसके बाद पीलीभीत जाकर अपनी बहन के मोबाइल मे डाल दिया ताकि पुलिस अपनी जांच मे उसके बहनोई पर पूरी घटना का शक जताए। आरोपियों ने रुद्रपुर निवासी बहनोई महबूब को फंसाने के लिए बुआ की हत्या की बात कुबूल की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव