बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने दो युवकों को एक पिस्टल व तमंचे के साथ किया गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। थाना बारादरी में तैनात एसआई रामरतन सिंह मंगलवार की रात पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक असलहा लेकर संजयनगर की ओर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुखबिर के इशारे पर दोनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए आरोपी की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध युवक के पास से 32 एमएम पिस्टल मेड इन जापान और मैगजीन से पांच जिंदा कारतूस बरामद किए है। पूछताछ मे हिरासत मे लिए गए युवक ने अपना नाम विशेष रस्तोगी निवासीकन्हैया टोला, थाना किला बताया। जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम सुमित कुमार निवासी नीम की चढ़ाई बड़ा बाजार, थाना किला बताया। जिसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस को शक है कि दोनों युवक किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जा रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव