युवती ने प्रेमी के साथ जाने से किया इनकार, युवक को पकड़ किया पुलिस के हवाले

बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव मवाई निवासी शरीफ अहमद की बेटी अपने माता पिता के साथ थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर मोहल्ले मे किराए के मकान पर रहकर सिलाई का काम करती है। युवती ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसका प्रेम प्रसंग भाई के दोस्त शमीम के साथ था। जिसके चलते वह शमीम के साथ कानपुर घर से भाग कर चली गई और वही उसने निकाह कर लिया। युवती ने किसी कारण शमीम को छोड़ दिया और अपने घर वापस चली आई लेकिन शमीम उसका पीछा कर उसके गांव पहुंच गया और हंगामा करने लगा। परिजनो ने थाना शेरगढ़ मे नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने व बलात्कार करने के मामले मे मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे शमीम थाना शेरगढ़ से वांछित चल रहा था। दबंग युवक से परेशान होकर शरीफ अहमद अपने परिवार के साथ थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर मे किराए के मकान मे रहने लगा। उसकी बेटी सिलाई का काम करती है। मंगलवार को अचानक से शमीम वहां पहुंच गया और जबरन रिफा को घर से खींचने लगा। जब युवती ने जाने से इनकार किया तो युवक ने युवती के चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया। हंगामा सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी थाना शेरगढ़ से कई मामलों में वांछित चल रहा है। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *