बरेली- खबर उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां नैनीताल बैंक की नवीनीकृत शाखा के नए परिसर का उद्घाटन बैंक के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निखिल मोहन द्वारा कुमार प्लाजा एक्सिस बैंक के पास तहसील फरीदपुर स्थित वही परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया बैंक के प्रबंधक निखिल मोहन ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फीता कांटा तथा उद्घाटन से संबंधित अन्य औपचारिकताएं पूरी की इसी अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों मुख्य ग्राहको एवं अन्य लोग उपस्थित रहे आगंतुको को संबोधित करते हुए निखिल मोहन ने बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक आम आदमी के विकास हेतु अनेक योजनाओं के माध्यम से और औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एवं सस्ती दरों पर श्रेणी सुविधाएं प्रदान करने करने के लिए संकल्प लिया है वही कार्यक्रम के अवसर पर अजय सेठ क्षेत्रीय प्रबंधक शाखा प्रबंधक सचिन सक्सेना फरीदपुर वाले सहित अनेक ग्राहक एवं बैंक के अनेक अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे!
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट