बरेली। रविवार की सुबह खेत पर बनी कोठरी मे सो रहे किसान का अर्द्धजला हुआ शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस हादसे में दम घुटने से मौत होना मान रही है। वहीं परिजनों ने भी किसी भी तरह की रंजिश होने से इंकार किया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि रविवार को थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी लोचन (45) का शव खेत पर बने बंद कमरे मे अधजले हालत में मिला। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि लोचन शनिवार की शाम रोजाना की तरह अपने खेत पर बने कमरे में सोने के लिए गया था। वह रात में खेत की रखवाली करता था। शनिवार को भी वह कमरे मे सोने गया था। लेकिन वह रोजाना की तरह रविवार की सुबह होने पर घर वापस नही आया। तब घर के लोग उसे देखने पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि कमरा बाहर से बंद है और ताला लटका हुआ। जो लगा हुआ नही है। घरवालों ने बाहर से कुंडी खोली। तब अंदर जाकर देखा कि कमरे मे लोचन की जली हुई लाश पड़ी हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के घर वालों ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है। मृतक तीन बच्चों का पिता था।।
बरेली से कपिल यादव